सिंधौली/शाहजहांपुर जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के सरैया हाल चपरतला थाना मैगलगंज लखीमपुर खीरी निवासी रेखा रानी पुत्री बाबूराम ने कोतवाली में तहरीर दे कर बताया कि मेरी शादी 8 बर्ष पहले थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बबरा निवासी शैलेन्द्र के साथ हुई थी । कुछ दिन ठीक रहा जब मेरी तीन बेटियों की पैदाइश हुई तो सास ससुर पति और देवर अक्सर ताने मारने लगे और मेरे साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगे और दहेज में कार की मांग की । 30 मार्च की रात 9 बजे मुझे कमरे में बंद कर मेरे ससुर दाताराम ,सास रेशमा, पति शैलेंद्र , देवर बीपी ने मारपीट की जिससे मेरे दोनों हाथ टूट गये व शरीर के अन्य भागों में चोटें आयीं फिर मुझे शाहजहांपुर अस्पताल ले गए और इलाज कराया किसी पड़ोसी ने मेरे मायके वालों को खबर कर दी तो मेरे परिजन आए उनके साथ मैंने थाने आकर तहरीर दी ।
पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर शुरू कर दी है ।दोषिंयो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता रामदेव वर्मा सिंधौली