बिहार- नवादा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष उपचार के लिए युवक को सदर अस्पताल नवादा भेजा गया।
घटना नारदीगंज थाना के कारु बिगहा गाँव के पास की है।
इचुअ निवासी राजेश कुमार पिता कामेश्वर चौधरी अपने ट्रैक्टर का क़िस्त जमा करने के लिए महिंद्रा फाइनांस नवादा जा रहा था,उसी समय कारु बिगहा गाँव के पास धात लगाए चार अपराधियों ने घेर कर मारपीट किया और किस्ती जमा करने जा रहे 40000 रुपये और तीन मोबाइल छीन लिया।
घायल युवक राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हमें मरा हुआ समझकर नदी में हमको झापने के लिए गढ़ा खोदने के लिए गया।
उसी समय हमको होश आ गया और किसी तरह से वहाँ से भाग।
वंही नारदीगंज पुलिस मामलें की जांच में जुट गई ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार