बरेली। शादी के बाद से ससुराल के निकट किराए पर रह रहे युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बल्लिया के रहने वाले राकेश वर्मा की शादी 18 साल पहले बारादरी थाना क्षेत्र के चग चुंगी की रहने वाली वीना वर्मा के साथ हुई थी। राकेश की मां अतहर कली ने बताया कि ससुराल के पास में ही बेटा पत्नी के साथ विजेन्द्र वर्मा के मकान में किराए पर रहता था। राकेश के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसके पिता शराब पीकर घर आए थे। मां ने उसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर कहासुनी हुई। उसके बाद गुस्से में आकर युवक ने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर उस पर लटककर जान दे दी। बेटे की मौत की सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बारादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत किया। मृतक राकेश वर्मा के दो बेटे और दो बेटियां हैं। वहीं, दोपहर के समय युवक के परिजन और ससुराल के लोगों में पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर विवाद हुआ।।
बरेली से कपिल यादव