युवक दूसरे सम्प्रदाय की महिला को लेकर हुआ फरार, पुलिस की जांच मे खुली पोल, तिलक लगाने वाला निकला सलमान

बरेली। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र मे लव जिहाद का मामला सामने आया है। जनपद पीलीभीत का सलमान नाम का एक युवक दिल्ली मे राज बनकर किराये पर कमरा लेकर रहता था। वह मंदिर जाता था और माथे पर तिलक भी लगाता था। इस दौरान सलमान ने पड़ोस मे रहने वाली दूसरे सम्प्रदाय की महिला को राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया और उसे लेकर फरार हो गया। महिला का पति दिल्ली से लौटा और पुलिस से शिकायत की तो पुलिस की जांच मे माथे पर तिलक लगाने वाला राज सलमान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी जहानाबाद पीलीभीत निकला। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। आरोपित सलमान कुछ महीने पहले उसके पड़ोस में किराए पर रहने आया था। उसने अपना नाम राज बताया। माथे पर रोज तिलक और हाथ मे कलावा बंधा देख उस पर कभी शक नही हुआ। वह उसके घर भी आने जाने लगा। इस दौरान उसने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी बच्चे को लेकर गांव जाने की बात कहकर निकली और गांव पहुंच गई। दूसरे दिन वह नवाबगंज बाजार मे सामान लेने के लिए बच्चे को घर मे छोड़कर गई फिर लापता हो गई। जिसके बाद उसने पत्नी की तलाश शुरू की और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि महिला एक युवक से कुछ हफ्तों से लगतार घण्टों बात करती है। पुलिस ने पीड़ित को मोबाइल नम्बर बताया तो युवक ने बताया कि यह नम्बर तो दिल्ली मे उसके पड़ोस में रहने वाले राज का है। पुलिस दिल्ली गई तो राज के कमरे मे ताला पड़ा मिला वह गायब था और नम्बर बंद था। पुलिस ने जब मोबाइल नम्बर से उसका एड्रेस निकाला तो पता चला कि वह राज नही सलमान है। पीड़ित ने उसकी फोटो देखी तो तिलक और हाथ मे कलावा बांधने वाला राज टोपी पहने था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपित और महिला की तलाश की जा रही। महिला घर से नकदी और जेवर भी लेकर गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस को बरामदगी के लिए लगाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *