बरेली- सड़क सुरक्षा सप्ताह विष्णु कॉलेज में बड़ी धूमधाम से में मनाया गया साथ ही सभी छात्रों ने शपथ भी ली कि वह यातायात के नियमों का पालन करेंगे। छात्रों ने कहा सभी नियमों का पालन करेंगे । शिक्षक सर्वेश कुमार पांडे ने कहा नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए और न ही नशा करना चाहिए । कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
दिनेश पाल सिंह ने छात्रों को कड़ी चेतावनी देती हो बताया कि वाहन चलाते समय अपने साथ गाड़ी के कागज जरूर रखने चाहिए और हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक सेठ ने कहा मोबाइल कान में लगाकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। छात्र मोबाइल से दूर रहें और यातायात नियमो का पालन करें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि जिसकी उम्र 18 साल से कम है वह विद्यालय परिसर में टू-व्हीलर नहीं लाएगा और इसका कढ़ाई से पालन किया जाएगा। और छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी
कार्यक्रम प्रभारी प्रवीन कुमार शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।कार्यक्रम में सर्वेश कुमार पांडे ,हरिमोहन भारद्वाज, दिनेश पाल सिंह ,आलोक सेठ, सुशील कुमार शर्मा एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बरेली की ओर से सभी विद्यालय में जागरूकता के लिए किया जा रहा है।सड़क पार करते समय इयरफोन का बिल्कुल इस्तेमाल न करें।
– बरेली से प्रवीन शर्मा