बरेली। सिविल डिफेंस की प्रमुख सचिव श्रीमती संयुक्ता समद्दार के बरेली आगमन पर बरेली सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ के साथ सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर व पंकज कुदेशिया, डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल व संजय पाठक द्वारा झुमका तिराहे पर उन्हें रिसीव कर उनका भव्य स्वागत किया गया, तदुपरांत सर्किट हाउस में ऑफीशियल भेंट कर डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ व यलो आर्मी टीम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया व वार्डनों के हित में उन्हें वार्डनों के ट्रैनिंग भत्ते में वृद्धि, वार्डनों के लिए आयुषमान कार्ड बनवाने में वरीयता, वार्डनों के लिए बीमा योजना, वार्डनों का पुलिस वैरिफिकेशन वरीयता के आधार पर, पुलिस वैरिफिकेशन से पूर्व पार्षद से प्रमाणित न कराया जाये, इस प्रकार के बहुमूल्य सुझाव दिये गये। जिन्हें महोदया ने नोट कर अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। अंत में डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ द्वारा महोदया को धन्यवाद देकर व उनका आभार व्यक्त किया गया।
यलो आर्मी के वार्डन हित के सुझावों को अमल में लाने का प्रमुख सचिव ने दिया आश्वासन
