बरेली। जनपद मे मौसम मे हो रहे बदलाव और ठंड के बढ़ते असर के बीच बुखार-खांसी के मरीज बढ़ने लगे है। रविवार को जिले मे 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले मे त्वचा और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। साथ ही खांसी, जुकाम और सांस की बीमारी वाले मरीज भी बढ़ गए है। बीते एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। रात के साथ ही दिन का तापमान भी कम हो रहा है और ठंड का असर बढ़ रहा है। मौसम के करवट लेते ही सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीज भी बढ़ने लगे है। रविवार को जिले में 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में इस बार बुखार और जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। बच्चे भी सर्दी, जुकाम की चपेट मे आ रहे हैं। स्वास्थ्य मेले मे 3780 मरीज का पंजीकरण हुआ। जिसमें 584 बच्चे शामिल रहे। मरीजों में सबसे अधिक त्वचा की बीमारी के मरीज रहे। इसके साथ ही सांस, दमा और फेफड़ों की बीमारी वाले पुराने मरीज भी स्वास्थ्य मेले मे उपचार कराने पहुंचे। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य मेले में लोगों को इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि मेले में शिविर लगाकर 128 पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।।
बरेली से कपिल यादव