बरेली। जनपद मे धर्मांतरण मैरिज पर बड़ा बवंडर मच गया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 23 हिंदू युवक-युवतियों के इस्लाम धर्म कुबूल करने का दावा करके तूफान खड़ा कर दिया है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने हिंदू युवक-युवतियों का धर्मांतरण कराकर सामूहिक निकाह का कार्यक्रम आयोजित करने की प्रशासन से अनुमति मांगी है। मौलाना के विरोध मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी डीएम ऑफिस में पहुंच गए। मौलाना तौकीर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में पहुंचे हिंदुओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय का भी जिक्र किया है। मौलाना तौकीर पर बरेली की शांति व्यवस्था को बिगड़ने का आरोप भी लगाया। वही पंडित केके शंखधार, जोकि अगस्त्य मुनि आश्रम चलाते हैं, उन्होंने मौलाना पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह बरेली में हुए 2010 के दंगों के आरोपी हैं और अब सावन में शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। उधर, शिरडी साई सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने भी मौलाना के इस कदम को शहर में अशांति फैलाने वाला करार दिया है। सुशील पाठक ने कहा कि 23 हिंदू बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में मौलाना पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बरेली मे नाथ नगरी सुरक्षा समूह से जुड़े दुर्गेश कुमार गुप्ता ने मौलाना की आलोचना करते हुए ज़िला प्रशासन को शिकायती पत्र देने की बात कही है। इस दौरान युवा सिंधी समाज ट्रस्ट आदि संगठनों के पदाधिकरी मौजूद रहे। डीएम रविंद्र कुमार ने पुलिस रिपोर्ट आने के बाद सोच विचार कर ही निर्णय लेने का भरोसा दिया।।
बरेली से कपिल यादव