बरेली। बुधवार को बीडीए की टीम ने मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की नव निर्मित दुकानों की जांच के लिए दल-बल के साथ पहुंच गई। अचानक ही बीडीए की टीम को पहुंचा देखकर वहां भारी भीड़ जुट गई। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। बीडीए की टीम के मौके पर पहुंचने से काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। आपको बता दें कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भाई तौसीफ रजा के बेटे फैज रजा ने कुछ समय पहले परमात्मा शरण के बेटे धीरज माथुर और नीरज माथुर से कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर मे रावण वाली गली के पास जमीन खरीदी थी। आरोप है कि फैज रजा ने उस जमीन पर बगैर बीडीए से परमिशन के दुकानों का निर्माण करा दिया। जब बीडीए के अधिकारियों को पता चला कि बगैर स्वीकृति के दुकानें बना दी है तो बीडीए की टीम जांच के लिए पहुंची। नपाई के बाद बीडीए की टीम चार दिन का अल्टीमेटम देकर चली गई।।
बरेली से कपिल यादव