बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के एलान को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। तौकीर रजा ने नौ फरवरी को इस्लामियां इंटर कॉलेज में भीड़ एकत्र कर कलक्ट्रेट में गिरफ्तारी देने का एलान किया है। सदर कोतवाल ने कॉलेज प्रबंधक को नोटिस देकर चेतावती दी है कि यदि कार्यक्रम हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में तौकीर रजा के कार्यक्रम पर संकट मंडराने लगा है। मौलाना तौकीर रजा खां ने रविवार को प्रेसवार्ता कर कहा था कि देशभर में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। धर्म और आस्था के खिलाफ फैसले हो रहे हैं। इसके खिलाफ वह नौ फरवरी को कलक्ट्रेट में गिरफ्तारी देंगे। गिरफ्तारी से पहले अपराह्न तीन बजे इस्लामिया ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां से पैदल मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। मौलाना ने कहा कि देश मे इंसाफ सुरक्षित नही है। मदरसों में रामायण पढ़ाई जाएगी, योग कराया जाएगा, यह कौन सा न्याय है। सरकार में बैठे लोग अपना धर्म हमारे ऊपर थोपना चाहते है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार बेईमान है। सीएए के मुद्दे पर मौलाना ने कहा था कि सबकुछ लागू कर दीजिए। हमारी आजादी पर सरकार हमला कर रही है, उससे पहले हम खुद ही गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है।।
बरेली से कपिल यादव