मौर्य विकास संस्था ने आयोजित किया 15 वां सामूहिक आदर्श विवाह समारोह

बरेली- बरेली मे आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मौर्य विकास संस्था ने 17 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद संतोष गंगवार रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री बहोरन लाल गंगवार,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ,भाजपा नेता गुलशन आनंद भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल मौर्य जी ने मुख्य अतिथि सासंद संतोष गंगवार जी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।संस्था के अन्य पदाधिकारीगणों ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सासंद संतोष गंगवार ने कहा कि संस्था का यह कार्य सराहनीय है।बास्तव मे संस्था के सहयोग से आज दो परिवार एक हो रहे है।सभी अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्था की ओर से राम मूर्ति लाल जी व गुलाब राय मौर्य जी को मौर्य रत्न से सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा0 सौदान सिंह,आर के मौर्य,राजेश मौर्य,वीरेंद्र कुमार मौर्य,तारा चन्द्र मौर्य,राम मूर्ति मौर्य का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री ज्ञानेन्द्र शाक्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *