मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता के कुशल नियंत्रण से जनपद हमीरपुर को किया गया बाढ़ से बचाव कार्य

हमीरपुर – जनपद हमीरपुर में वर्तमान वर्ष में अच्छी बारिश हो रही है । अब तक कुल 506 एम एम बारिश हो चुकी है । मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता करनपाल गंगवार नें बताया कि हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने के कारण यमुना का जलस्तर बीते सोमवार को अधिकतम रहा । यमुना का अधिकतम जलस्तर 96.660 मी रहा । माताटीला डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा का अधिकतम जलस्तर 97. 03 मी रहा । जो आज शाम 4 बजे यमुना का जलस्तर घटकर 95.100 मी तथा वही बेतवा का जलस्तर 95. 108 मी हो चुका है। यमुना एवं बेतवा पर बने दोनों तटबंध पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। जिसकी निगरानी हेतु सहायक अभियंता एवं अवर अभियंताओं की 24 घंटे ड्यूटी लगा रखी है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौदहा डैम भी भर चुका है। जिसका वर्तमान लेवल 146. 90 मी है तथा 169 एमसीएम पानी उपलब्ध है । क्योंकि लगातार बारिश हो रही है । जिससे डैम का लेवल बढ़ता रहता है। डैम की सुरक्षा हेतु लगभग 3000 से 4000 क्यूसेक पानी नदी में पास किया जाता है । वर्तमान में नदियों के जलस्तर को देखते हुए बाढ़ की संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *