मौत से जूझ रही मां को बचाने के लिए आशा आर्य को सहायता की दरकार

*पिता की मृत्यु के बाद दिल्ली में नौकरी करते हुए अपने दो छोटे भाई बहनों और माता जी के पालन पोषण को आशा आर्य बखूबी निभा रही थी कि मां जी कैंसर पीड़ित हो गई और माता जी के इलाज के लिए दिल्ली में हॉस्पिटलों के दर दर ठोकरें खा रही है लेकिन कहीं से भी कोई आशा की किरण दिखाई नही दे रही है ।

कोरोना के चलते स्वास्थ्य कॉर्ड से इलाज नही हो पा रहा है जिस कारण मजबूरन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाना पड़ रहा है लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं है ।

उत्तराखंड- अल्मोड़ा रानीखेत नगर से सटे एरोड़ गांव में लीवर केंसर से जुंझ रही है महिला को आर्थिक मदद की दरकार है गरीब होने के कारण महिला के इलाज में गरीबी आड़े आ रही है महिला की पुत्री का कहना है कि इलाज में लाखों का खर्चा आ रहा है ऐसे में उन्होंने लोगो से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है

पंतकोटली छेत्र के अंतर्गत एरोड़ निवासी युवती आशा आर्या ने बताया कि वह गरीब परिवार से है 2 वर्ष पूर्व उसके पिता बाल किशन आर्य का देहांत हो गया था इधर मा गोविंदी देवी (50वर्ष)को लीवर केसर से जुंझ रही है मा का इलाज वर्तमान में नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है आशा ने बताया कि सारी जमा पूंजी इलाज में खत्म हो गई है डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के लिए 3 लाख रुपए की जरूरत है इतनी बड़ी रकम जुटाना उसके लिए कठिन है आशा के ऊपर दो छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी भी है
अभी तक समूण फाउंडेशन ने आशा की 15000 देकर मदद की है

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व उत्तराखंड की जनता से अपील है कि आशा आर्य की मदद में आगे आये
ज्यादा जानकारी के लिए आशा से स्वयं बात कर सकते हैं
8650922680

आशा का अकाउंट नम्बर
N-MRS Asha Do BAL KISHAN
A/c No-52790100001499
IFSC code-BARBORANIKH

– इन्द्र जीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *