बरेली’ मोहर्रम की 8 तरीक का जुलूस काला इमामबाड़ा किला से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।मोहर्रम के महीने में लगातार मजलिस मर्सिया नोहा खानी की जाती है मजलिस को खिताब मौलाना महबूब हुसैन हल्हाैरी कर रहे है मौलाना ने मुखातिब होते हुए कहा मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन काे अरब की जमी़न जिसका नाम कर्बला है इमाम हुसैन के परीवार 71 साथियों के साथ तीन दिन का भूखा प्यासा कत्ल कर दिया वक्त का जालिम बादशाह यजी़द अपनी सरकार मैं कमजाे़र लोगों पर जुल्म करता था यजी़द इस्लाम के बने कानून में संशोधन करना चाहता था हुकूमत के अहंकार के नशे में अंधा होकर
मोहम्मद के नवा़से इमाम हुसैन से अपने लिए समर्थन मांगा इमाम हुसैन के इनकार कर दिया य़जीद नें इमाम हुसैन की मदीने मैं हत्या करने के लिए साजिश रची इमाम हुसैन काे मदीने को छोड़ना पड़ा कुफे के लोगों के द्वारा इमाम हुसैन काे वहा की जनता नें पत्र भेज कर साथ देने की बात की कुफे के लोग भी य़जीद से नफरत करते थे उसकी हुकूमत का विरोध करते थे इमाम हुसैन ने अपने भाई मुस्लिम काे कुफे भेजे वहा के लोगों ने मुस्लिम का समर्थन किया यजी़द नें अपने गवर्नर इब्नेजा़द कुफे में नियुक्त किया इमाम हुसैन की हत्या करने के आदेश दिये कुफे के लोगों काे गवर्नर नें भयभीत कर दिया उनके परिवार की हत्या यज़ीद का समर्थन करने पर पुरस्कार देने की बात की कुफे के लोगों नें इमाम हुसैन का साथ देने से मना किया कुफे के लोगों नें मौत के भय से हक़ का साथ नहीं दिया इमाम हुसैन को कत्ल होने दिया इमाम हुसैन से प्रेरणा लेते हुए महात्मा गांधी नें अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए देश को आजा़द कराया कम़जोर कत्ल होते रहे लोग तमाशा देखते रहे महात्मा गांधी अहिंसा के रास्ते पर चलते रहे इमाम हुसैन के वफादार साथियों ने कर्बला के मैदान में अपनी जान देकर इस्लाम को जिंदा कर दिया जिनकी याद में सभी लोग शोक मानते है आठ मोहर्रम का जुलूस बरेली काले इमामबाड़े से संपन्न होता हुआ जज़ साहब के इमाम बाड़े कुमार टॉकीज पर अंजुमनु द्वारा ज़नजीर का मातम करते हुए मनिहारों की गली हसनैन भाई ज़खी़रा कंगीटाेला सें काले इमामबाड़े पर आकर समाप्त हुआ।
– बरेली से तकी रज़ा