मोहम्मदी में हुआ डॉ० श्रॉफ़ चैरिटी हॉस्पिटल का सम्मेलन

मोहम्मदी/खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी डॉ० श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल सहदेवा मोहम्मदी के तत्वावधान में वार्षिक सामुदायिक सहयोगी गणों का सम्मेलन हुआ जिसमें सहभागिता निभाते हुए सदस्य जिला पंचायत प्रहलाद पटेल सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर अपने संबोधन में बताया कि यह हम सब का सौभाग्य है जनपद लखीमपुर खीरी में पूर्व मंत्री मान्य जितिन प्रसाद जैसा नेता मिला जिन्होंने जाति धर्म दलगत भावना से ऊपर उठकर केवल विकास के कार्य किए जो हर क्षेत्र में दिखाई देते हैं चाहे स्वास्थ्य हो ,या शिक्षा ,और सड़क, बिजली हो जो 5 सालों में विकास हुआ लखीमपुर खीरी का पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया अस्पताल भी उन्हीं की देन है जिन्होंने गरीब असहाय बसहारों के इलाज के लिए इसकी यहां नीव डाली इसमें आज की तारीख में हजारों हजार के संख्या में दूर-दूर से दूसरें जिले से मरीज आकर के निशुल्क ऑपरेशन करा के अपने घर जाते हैं इससे पहले लखीमपुर खीरी के लोग नेपाल की धरती गे़टी गेंटा या चित्रकूट धाम में करवी,ही जाया करते थे हम सब का दायित्व बनता है ऐसे विकास पुरुष माननीय जितिन प्रसाद जी को उन्हें एक अवसर देकर अपने जिले केा उत्तर प्रदेश का नंबर एक जिला बनाएं कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री अशोक सक्सेना जी, श्री पूर्व प्रधान हजरत मंसूरी जी, पूर्व प्रधान श्री राम कुमार वर्मा जी, प्रधान श्री राम नरेश वर्मा श्री संजय वर्मा श्री ,शिव भगवान रघुनायक ,श्री श्रीपाल वर्मा ,श्री बाल गोविंद वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में सहयोगी गण उपस्थित रहे अस्पताल के प्रबंधक श्री अनुराग मिश्र ने सब को सम्मानित करते हुए अपना अनुभव दिया और सब से अपील की कि इस मिशन को हमें आगे बढ़ाने में आप सबका सहयोग मिलता रहे ऐसा मेरा विचार है उसके बाद सब को भोजन कराने के पश्चात ही विदा किया।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *