बरेली। कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बरेली जनपद के कुछ यादवो ने जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सौंपा है। यादवों ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मोरारी बापू की ओर से भगवान श्रीकृष्ण पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। वीडियो में बापू श्रीकृष्ण के खिलाफ अशोभनीय बात कर रहे हैं। बापू के इस कथन से यदुवंशी समाज के करोड़ों लोगों और श्रीकृष्ण भक्तों की आस्था पर चोट पहुंची है। लिहाजा मोरारी बापू पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में अंकित यादव, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, भारत यादव, सुनील यादव, कुलदीप यादव, राज यादव राजपाल यादव आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव