बरेली। शीशगढ़ पुलिस को मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने उनके पास से 24 अदद बैटरी अमर राजा सैल से चोरी की कई बैटरियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व सीओ बहेड़ी के कुशल नेतृत्व में थाना शीशगढ़ के गांव तिगरी इंडस टाबर से बैटरियों की चोरी में संलिप्त अपराधी सुभास बाबू पुत्र बेनीराम गंगवार निवासी अमरती थाना देवरनियाँ जनपद बरेली व चेतनप्रकाश उर्फ़ करन पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम रोहिला थाना देवरनिया जनपद बरेली को मुखबिर की सूचना पर शीशगढ़ कस्बे के रामलीला ग्राउंड के पास गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त सुभास बाबू से एक अदद चाकू भी बरामद हुआ तथा गांव तिगरी के इंडस टाबर से चोरी की गयी 24 अदद बैटरी अमर राजा सैल भी बरामद हुई। पकडे गये अभियुक्त शातिर अपराधी बताये जाते हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, नरगेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अमरीश कुमार, अमित शर्मा, शुभम कुमार शामिल रहे।।
– बरेली से कपिल यादव