मिर्जापुर-मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के जे के स्टेट हाइवे सरसा गाँव के पास का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिकेट खेल कर वापस आ रहे व्यक्ति और शिक्षक शम्भू यादव उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी शेरवाँ अपने आवास रामनगर से आ रहा था कि अचानक सरसा गाँव के पास दोनो मोटरसाइकिल सवारों की आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी जिससे शम्भू यादव की टक्कर के दौरान ही मौके पर मौत हो गयी और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगो की मदत से टैम्पो की मदत से वाराणसी इलाज के लिए ले जाया गया और तब तक prv1078 मौके पर पहुचे हेड कांस्टेबल विजय शंकर राय,कॉन्स्टेबल ईश्वर चंद्र कुशवाहा कर दूसरे घायल व्यक्ति को एम्बुलेन्स की मदत से घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
– मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
मोटर साइकिलों की आपस मे टक्कर से एक शिक्षक की मौके पर मौत और एक गंभीर
