महुआ (वैशाली)- प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत मिर्जानागर (डोगरा) निवासी व जाने-माने पत्रकार मो0 नसीम रब्बानी को महुआ प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया है। मनोनयन पत्र महुआ विधानसभा के चहेते विधायक एवं बिहार प्रदेश के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के कार्यालय में पिछले दिनों सौंपा तथा कामना कि मो0 रब्बानी सभी वर्गों का ख्याल करते हुए अपने पद की गरिमा को बनाये रखेंगे।
प्रखंड अध्यक्ष पद के मनोनयन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजापाकर के विधायक व पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम,पातेपुर के विधायिका प्रेमा चौधरी , जिला राजद अध्यक्ष पंछी लाल राय, डी एस एस युवा प्रदेश अध्यक्ष फ़ैज़ खान,अल्पसंख्यक जिला प्रधान महा सचिव मो0 सरफ़राज़ एजाज,जिला छात्र अध्यक्ष सैयद तौसीफ राजा,मो0 हसबी, संजय राय, मो0 कमाल,पारस नाथ सिंह,बिनोद राय, दिलीप राय, राम नाथ राय, अजय राम, डॉ0 मो0 अनवार आलम, राजीव राय आदि ने बधाई दी है।
मो0 नसीम रब्बानी बने महुआ के राजद प्रखंड अध्यक्ष
