बरेली, मीरगंज, शीशगढ़। जनपद के नैनीताल रोड स्थित श्री गुलाबराय मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को गृह मंत्रालय की और से जारी एडवाइजरी के तहत विद्यार्थियों को हवाई हमले से बचने एवं सुरक्षित रहने की मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें सुबह प्रार्थना के बाद सभी कक्षाओं में शिक्षकों ने बच्चों को स्मार्ट बोर्ड पर सुरक्षा एवं बचाव संबंधी वीडियो और पीपीटी दिखाई। मौखिक रूप से मॉक ड्रिल के बारे में बताया। इसके बाद स्कूल में सायरन की आवाज के साथ ही मॉक ड्रिल कराई गई। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि आज रात आठ बजे ब्लैक आउट के दौरान भी अपने-अपने घरों में क्या सावधानी बरतनी हैं, कैसे अपना और परिवारजनों का बचाव करना है। इसके अलावा शहर के अन्य स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल कराके जागरूक किया। प्रधानाचार्य विभोर ने बताया की सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार स्कूल के बच्चों को मॉक ड्रिल कराया गया और आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा और राहत के तरीकों से अवगत कराया। वही मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं को मॉक ड्रिल कराया गया। इसके साथ ही उन्हें जानकारी दी गई कि सायरन किन जगहों पर लगाए जाते है। सायरन की आवाजों को कैसे पहचाने। सायरन बजते ही अपनी सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदम कौन से है। ये सभी जानकारी एनसीसी प्रभारी डॉ. पारूल जैन ने दी। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. विजय बहादुर सिंह बिष्ट के अतिरिक्त कृष्ण प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव