मैं कसम खाता हूं कि अब कभी अपराध नहीं करूंगा

अमरोहा- अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन एनकाउंटर का डर बदमाशों को सताने लगा है। इसलिए एक बदमाश ने गले में तख्ती डाल शपथ लिखकर एएसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर हसनपुर पुलिस को सौंप दिया।

अपराधी फैजान।

बुधवार की सुबह करीब साढ़ ग्यारह बजे एसपी सुधीर कुमार सिंह और एएसपी ब्रजेश सिंह अपने कार्यालयों में जनता की फरियाद सुन रहे थे।
इस दौरान संभल के नखासा थाना के दीपासराय निवासी मोहम्मद फैजान उर्फ खन्ना गले में तख्ती डालकर पुलिस ऑफिस में दाखिल हो गया।
तख्ती पर लिखा मैं कसम खाता हूं कि अब कभी अपराध नहीं करूंगा जैसे अलफाजों का पढ़कर पुलिस और पब्लिक के लोग हैरत में पड़ गए।
कार्यालय में दाखिल हुए कुख्यात फैजान हाथ जोड़कर किए गए अपराधों कि माफी मांगने लगा। भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करने की कसम खाई। जिसके बाद एएसपी ब्रजेश सिंह ने अधीनस्थों को बुलाकर बदमाश फैजान उर्फ खन्ना को गिरफ्तार करा दिया।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने आत्मसमर्पध का खुलासा करते हुए बताया कि मोहम्मद फैजान उर्फ खन्ना वर्ष 2014 से लूट और हत्या के प्रयास के मामले में हसनपुर कोतवाली से वांछित चल रह‌ा था। इस पर 12 हज़ार रूपए का पुरूष्कार घोषित था। फैजान की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही थी। जिसके चलते उसने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया
-अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *