मेले में किसानों ने सीखी नई तकनीकें, कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

भोजीपुरा, बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मंगलवार को रिसर्च फार्म बिलवा मे किसान सम्मान दिवस के रूप मे मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने फीता काटकर गोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 130 प्रगतिशील और 31 प्रबुद्ध कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि अन्नदाताओं को उन्नत तकनीकी और आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर अधिकतम उत्पादन प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा। वरिष्ठ वैज्ञानिकों, प्रगतिशील कृषकों और कृषि सखियों ने कृषि यंत्रीकरण, दलहन-तिलहन उत्पादन, फसल बीमा, पॉली हाउस खेती, पराली से कम्पोस्ट बनाना, मिक्स एवं जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पशुपालन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए। संयुक्त कृषि निर्देशक दुर्विजय सिंह, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा अमर पाल, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी रश्मि शर्मा, प्रभारी सहायक निदेशक मृदा परीक्षण डॉ. नरेन्द्र प्रताप, सहायक निदेशक मत्स्य गायत्री पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी ने योजनाओं की जानकारी दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *