भदोही-भदोही नगर पालिका परिषद द्वारा मेले में आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको ध्यान में रख बेहतर इंतजाम किया गया था। मेला परिक्षेत्र में पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की व्यवस्था की गई थी। वही प्रकाश का भी अच्छा प्रबंध रहा। तालाब को पहले से ही भर दिया गया था। साथ ही मेला परिक्षेत्र में नपा द्वारा अस्थाई तौर पर 30 शौचालय बनवाए गए है। 10 शौचालय तालाब के पास जिसमें 5 पुरुषों के लिए तो 5 महिलाओं के लिए बने है। इसी तरह मदरसा शम्शिया तेगिया के पास व प्राइमरी पाठशाला के पास भी 10-10 शौचालय बनाए गए है। जिसमें 5-5 पुरुषों के लिए तो 5-5 महिलाओं के लिए। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद के द्वारा मेला वाले रास्ते में आधा दर्जन प्याऊ की व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरे मेला परिक्षेत्र की फागिंग कराई जा रही थी। खोया पाया केन्द्र खोल कर मेला में बिछड़े जायरीनों को एक दूसरे से मिलाया जा रहा था। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल नपा द्वारा बनाए गए कैंप पर व्यवस्था की निगरानी करते रहे। वही अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था। वही व्यवस्था पर अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा कार्यालय अधीक्षण रामश्रृजन अवर अभियंता निर्माण एके सिंह सफाई निरीक्षक शैलेश ठाकुर अवर अभियंता जल प्रदीप यादव प्रकाश निरीक्षक शिव बाबू आदि निगरानी करते नजर आए।
इस मौके पर सभासद गुलाम संजरी इरशाद अंसारी गुड्डू अरविन्द मौर्य इरशाद अंसारी बब्लू साहबे आलम सुजीत यादव संजय यादव जितेंद्र कुमार करुणाशंकर दुबे राकेश मो.अफसर मुन्नी लाल महेंद्र बिंद हेमंत कुमार रमेश सरोज सहित अजय सिंह राजेश जायसवाल राहुल कश्यप प्रभु सेठ आदि रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
मेले में आये हुए श्रद्धालुओं ने की नपा के कार्यों की प्रशंसा
