मेला परिसर होगा हर सुविधाओं से लैस : अशोक

भदोही- नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व अधिशाषी अधिकारी पूर्णिमा ने बुधवार को सभासद व नपा. के कर्मचारियों संग मर्यादपट्टी स्थित हजरत सैयद सालार मसउद गाजी रह. अलै. के आस्ताने पर पहुंच कर मेला परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होने मेला परिषर में भ्रमण कर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था तथा तालाब में पानी को लेकर नपा. के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

गाजी मियां के ऐतिहासिक मेला 6 मई को आरम्भ होगा जो चार दिन तक चलेगा। मेले में पेयजल प्रकाश साफ-सफाई जैसे तमाम व्यवस्थायों को नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाता है। जहां पर जिले सहित पूर्वाचंल के कई जनपदों से हिन्दू व मुसलमान जायरीन मेले में शिरकत करते है और फातेहा पढ़ कर मन्नते मांगी जाती है। मेला के मद्देनजर नपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व अधिशाषी अधिकारी पूर्णिमा व नपा के अधिकारी कर्मचारी तथा सभासदों के लाव लाशकर के साथ मेला परिषर का निरीक्षण किया गया। जहां पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होने मेला कमेटी के अध्यक्ष नरैन खां व कमेटी को भरोसा दिलाया कि मेले में बेहतर इंतजाम किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा मेला परिषर में बने तालाब पर प्रकाश व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से निजात मिल सके और मेला परिषर में पाइप लाइन दौड़ा कर जायरीनों को पानी से सैराब किया जाएगा। वहीं मेले में लाइट न रहने पर जनरेटर द्वारा प्रकाश व्यवस्था रहेगी तथा सीसी कैमरा लगा कर मेले की निगहबानी की जाती रहेगी। श्री जायसवाल ने कहा मेले को लेकर पालिका हर संभव प्रयास कर मेला को सुविधाओं से लैस करेगा।

इस मौके पर सभासद गुलाम संजरी इरशाद अंसारी गुड्डू संजय यादव हन्नान अंसारी मुगीश अंसारी जितेंद्र कुमार करुणाशंकर दुबे मुन्नी लाल इरशाद अंसारी बब्लू प्रिंस गुप्ता राहुल कश्यप प्रभु सेठ अरविंद मौर्य,

आदि लोग सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष नरैन खां नईम खां खुर्शीद खां जमाल खां मोहर्रम अली आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *