मेरी लडाई सरकार से नही बल्कि उसमें बैठे लोगों से है: घनश्याम खरवार

आज़मगढ़- मेरी लड़ाई भारत सरकार से नही है बल्कि उसमे बैठे वे लोग है जो निष्पक्ष कार्य न करने के लिए जाल बिछा रखे है उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के नवागत मुख्य जोन इंचार्ज व पूर्व राज्य सभा सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार ने जनपद के मुंडा स्थित एक मैरेज हाल में कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कही। बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडर ने पांच सौ जातियो को जोड़ कर रखा था। उसी के तर्ज पर कांशी राम साहब ने बहुजन समाज बनाया जिसे आगे बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में अनेक जनहित योजनाओ को लागू कर गांव , गरीब , जनता के लिए कार्य किया । ग्रामीण क्षेत्रों के हर वर्ग के लोग भी विधायक व मंत्री बने। इसलिए कार्यकर्ता अखण्ड क्रिया शील हो , तभी बाबा साहब का सपना साकार होगा।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक सुखदेव राजभर ने कहाकि बहुजन समाज पार्टी विचारों और कार्यो के आधार पर तैयार की गई पार्टी है जबकि वहीं पर भारतीय जनता पार्टी झूठा वादा, झूठा नारा के आधार पर तैयार की गई पार्टी है जो जनता का वोट लेकर जनता पर अत्याचार कर रही है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप लोग गांव में जाकर लोगों को बताएं कि वे भारतीय जनता पार्टी के तिकड़म में न आवे यह पार्टी चुनाव के समय अपने ही लोगों में निर्दल उम्मीदवार खड़ा कर आपका वोट खराब कर सकते हैं ,हिन्दू मुस्लिम का नारा लगा कर जनता को गुमराह कर सकती है, इस बात का विशेष ध्यान दें । इस समय मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है जिसे लगकर आप लोग कार्य करें करे।
रूप से पूर्व सांसद डॉ बलिराम
,मुख्य जोन कोआर्डिनेटर जितेंद्र खखवार, विधायक अरिमर्दन आजाद, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधिरी, पूर्व मंत्री विद्या चौधिरी, पूर्व मंत्री घूरा राम, बलिहारी बाबू कोऑर्डिनेटर मिट्ठू राजभर , विनोद चौहान, अबुल कैश , राम जी सरोज, डॉ अजय राजभर, मोहम्मद तारिक , जिलाउपाध्यक्ष अशोक राजभर, पूर्व एमएलसी वीरेंद्र चौहान सुरेन्द्र निषाद, , बब्बन राजभर, फौजी ज्ञानेंद्र निषाद कानपुर देहात, ,जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ,ओंकार शास्त्री ,पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *