मेयर ने देखी शहर की व्यवस्था, नालों पर अतिक्रमण व गंदगी देख जताई नाराजगी, एक्सईएन से जवाब तलब

बरेली। शहर के कुछ क्षेत्रो में मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नालों की हकीकत जानने के लिए निरीक्षण किया। नालों की सफाई का हाल देखा और क्षेत्र के लोगों से जानकारी ली। नालों से निकली सिल्ट न उठने पर मेयर ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण में एक्सईएन के न आने पर उनसे स्पष्टीकरण लिया गया है। मानसून से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है जबकि एई, जेई और ठेकेदारों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि व्यवस्था नही सुधरी तो शासन को शिकायत करुंगा। गुरुवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वहां से दोपहर बाद निर्माण विभाग के इंजीनियर समेत अन्य अधिकारियों के साथ सेटेलाइट, नकटिया नदी रोड, सतीपुर और जाटवपुरा जैसे क्षेत्र मे चल रहे नाला सफाई को देखा। नालों के बाहर सिल्ट न उठने पर उन्होंने ठेकेदारों पर नाराजगी जताई। क्षेत्र के लोगों से पूछा तो उन्होंने मेयर को बताया कि नाले की सफाई ठीक से नहीं हो रही है। नाला सफाई होने के बाद भी अतिक्रमण के कारण पूरी तरह से नाला की सफाई नहीं हो पा रही थी। ठेकेदारों को चेतावनी दी कि एक सप्ताह में सफाई ठीक नहीं हुई तो कार्रवाई होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *