पिंडरा/वाराणसी-एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव ने कहा कि सफलता के लिये परिश्रम ही एकमात्र रास्ता है।बिना परिश्रम के सफलता नही मिलेगी। उक्त बातें शुक्रवार को खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन मे अनेक उतार चढ़ाव आते हैं। असफलता का भी सामना करना पड़ता है लेकिन धैर्य नही खोना चाहिए। धैर्य से ही मंजिल आपके पास होगी। इसके पूर्व माँ सरस्वती के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कक्षावार मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे स्कूल में प्रिंस यादव को प्रथम,अंकिता को द्वितीय व अनुज मिश्रा को तृतीय स्थान मिलने पर छात्रों संग उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्रबन्धक श्री प्रकाश मिश्र व संचालन हेमन्त उर्फ राजू मिश्र ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो अभिभावक व छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षकगण उपस्थित रहे।
वही कार्यक्रम के दौरान शासन के मंशानुरूप कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो को अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा देने की इस सत्र से शुरू की गई।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर