बरेली। सीबीएसई 12वीं के मेधावी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, कोई आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है तो कोई इंजीनियरिंग और कॉमर्स सेक्टर में जाना चाहता है। बातचीत में मेधावियों ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। 12वीं की मेधा सिंह ने पीसीएम से 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनका ख्वाब साफ्टवेयर इंजीनियर बनाने का है। वह तकनीकी विकास के क्षेत्र में देश के लिए कार्य करना चाहती हैं। 12 वीं की ज्योतिका ने कला वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह आईएफएस में जाना चाहती हैं। रोली चौहान ने 93.6 प्रतिशत से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह आईपीएस बनाना चाहती हैं। समृद्धि टंडन ने कामर्स वर्ग से 12 वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह कॉमर्स सेक्टर में जाना चाहती है। अनिका वर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी मां शिक्षिका हैं। पिता प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। पाहुनी ने पीसीएम में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनका सपना आईआईटी से इंजीनियरिंग बनना है। वह आईआईटी मेंस की परीक्षा पास कर चुकी हैं। एडवांस की तैयारी कर रही हैं। समायरा ने कला वर्ग से 12वीं में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह सिविल सर्विस में जाना चाहती है।।
बरेली से कपिल यादव