कैंट, बरेली। थाना कैंट क्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के खाते से साइबर ठगों ने रकम उड़ा दी। वही डॉक्टर के क्रेडिट कार्ड के जरिये खाते से रकम निकाल ली गई। दोनों मामलों की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई है। इचौरिया निवासी दिनेश शर्मा ने कैंट थाना प्रभारी राजेश यादव को बताया कि वह गांव मे ही मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। 16 अगस्त को अज्ञात शख्स ने उनके बैंक खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिए। उन्हें रकम निकासी का मेसेज मिला तो धोखाधड़ी की जानकारी हो सकी। साइबर क्राइम पोर्टल पर उन्होंने तत्काल शिकायत दर्ज करा दी। वही नकटिया डिफेंस कैंपस निवासी डॉक्टर एके सिंह ने थाना प्रभारी को बताया कि साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड के जरिये 20650 व 76239 रुपये की ठगी कर ली। एके सिंह ने भी साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल की ओर से मिली जानकारी के बाद दोनों पीड़ितों की ओर से कैंट थाने मे मामला दर्ज कर लिया है, जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव