बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम श्री योजना के तहत बीआरसी परसाखेड़ा मे शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 100 बच्चों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। बीईओ भानु शंकर गंगवार के देखरेख मे आयोजित इस शिविर में सीएमओ स्तर से गठित मेडिकल बोर्ड मौजूद रहा। कैंप मे विभिन्न दिव्यांग वाले बच्चे बौद्धिक, सरवर, दृष्टि बाधित, ऑर्थोपेडिक बच्चे एसएसए के 89 एवं पीएमश्री के 11 बच्चे का असेसमेंट किया। इस मौके पर जिला समेकित शिक्षा शिल्पी श्रीवास्तव स्पेशल एजुकेटर श्रीराम यादव एवं रूप बसंत आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
