मेगा आवासीय और इंडस्ट्रियल टाउनशिप को बोर्ड की मंजूरी

बरेली। शहर को तेजी से विकसित करने और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने को बीडीए ने शनिवार को बड़े फैसले लिए है। बीडीए की 93वीं बोर्ड बैठक में पीलीभीत रोड पर प्रस्तावित मेगा आवासीय नई टाउनशिप और लिंक रोड पर नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप को मंजूरी दी। शनिवार को कमिश्नर सभागार में बीडीए बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने की। बीडीए की महत्वकांशी योजनाओं में शामिल पीलीभीत रोड पर प्रस्तावित नई आवासीय टाउनशिप वाले प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस टाउनशिप के लिए नौ गांवों अडूपुरा जागीर, अहिलादपुर, आसपुर खूबचंद, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनियां, हरहरपुर और नवदिया कुर्मियान की 267.1443 हेक्टेयर भूमि आपसी सहमति से अधिग्रहित की जाएगी। इस प्रस्ताव पर सहमति बनी। आंतरिक और बाह्य विकास की लागत जोड़ने के बाद आवासीय भूखंड आमजन को 26500 प्रति वर्गमीटर की दर से दिए जाएंगे इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सहमति के बाद बोर्ड ने भूमि क्रय प्रक्रिया को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। बैठक मे नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी और बोर्ड सदस्य राजेश अग्रवाल, शालिनी वर्मा, पूनम, पुष्पेन्दु शमां, हर्षवर्धन आर्य आदि रहे। रामगंगानगर सेक्टर-11 स्थित पेट्रोल पंप भूखंड से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूर किया गया। करीब 2281.62 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले इस भूखंड का भू-उपयोग पेट्रोल पंप से बदलकर व्यावसायिक किया जाएगा। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन का कहना है भू-उपयोग परिवर्तन के बाद भी बीडीए को किसी वित्तीय हानि की संभावना नही है बल्कि व्यावसायिक उपयोग की अनुमति मिलने से भूखंड की मांग और कीमत दोनों बढ़ेंगी। सेक्टर-11 के ले-आउट प्लान में आंशिक संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि भूखंड को अधिक आकर्षक, उपयोगी और मार्केट-रेडी बनाया जा सके। बीडीए बीसलपुर चौराहे से नकटिया नदी तक लगभग 12 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की दीवार का कोना और पुलिस चौकी की वजह से काम में बाधा आ रही है। बीडीए बोर्ड के सदस्य राजेश ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की दीवार को गोलाई में कर पुलिस चौकी को हटाया जाए। पुलिस चौकी को सामने की ओर सीलिंग की जमीन देने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे मंजूरी मिल गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *