बिहार: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार कुमार हत्याकांड की जांच मे जुटी मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली फिर सवाल दर सवाल के धेरे मे आ गयी है ।मालूम हो की 23 सितम्बर की शाम शहर के बीचोंबीच नवाब तकीखां रोड मे मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने पूर्व मेयर को ऐ0 के0 47 के गोलियो से भून डाला था ।उस वक्त पूर्व मेयर के गर्दन सहित अन्य शरीर पर सोने का गहना लदा था ।जिस गहने का कोई अता पता नही है ।पुलिस पोस्टमार्टम मे शव को भेजने के समय जप्ति सूची मे उस का उल्लेख तक नही किया ।अब समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी ने पुलिस को आवेदन देकर पूछा है, कि मेरे मृतक पति के शरीर पर का लाखो रूपये का गहना कहा है । जो वारदात के समय मेरे पति ने पहन रखे थे ।उनके पास नगदी रूपये थे ।उसका भी अता पता नही है ।तो पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति मे लगी है इसीलिए धटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए ।
रिपोर्ट: अंजुम शहाब , मुज़फ़्फ़रपुर