मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली पुलिस की एक लाख के इनामी बदमाश के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया जबकि बदमाश का एक साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। बदमाश के पास से एक 32 बोर का पिस्टल , एक तमंचा 315 बोर व कई जिन्दा व खोका कारतूस सहित एक बाईक भी बरामद हुई ।पकड़ा गया बदमाश हथियार तस्करी के मामले में दिल्ली और यूपी में कई बार जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी वहलना के चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव मय हमराही गणों के साथ चौकी क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे । तभी एक बाईक पर दो व्यक्ति पुलिस को आते दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने बाईक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन बाईक सवारों ने बाईक नही रोकी और शामली की तरफ भाग लिए।
पुलिस ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए उनका पीछा किया जिस पर चौकी क्षेत्र से एक किलोमीटर की दूरी पर बाईक सवार दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमे एक गोली पुलिस कर्मी अमित को जा लगी ।
पुलिस ने इस घटना से आलाधिकारियों को भी अवगत कराते हुए और फ़ोर्स भेजने को सूचित किया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए भाग रहे बदमाशों को ललकरा और जवाबी फायरिंग कर दी दोनों तरफ से फायरिंग हुई और बदमाश अपनी बाईक सड़क किनारे छोड़ खेत में घुसने लगे तभी पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा जबकि उसका साथी ईख के खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहा ।
उधर पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए बदमाश को कब्जे में ले लिया और आलाधिकारियों को बदमाश के सम्बन्ध में जानकारी दी ।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी ओमबीर सिंह सहित शहर कोतवाल अनिल कप्परवान भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश व घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाश का नाम शमीम पुत्र असगर निवासी गांव बिलासपुर थाना नई मण्डी जनपद मु नगर व उसके भागे साथी का नाम परवेज निवासी किदवई नगर थाना शहर कोतवाली है।
पकड़े गए बदमाश के पास से एक 32 बोर का पिस्टल 2 खोका कारतूस सहित 1 जिन्दा कारतूस व् एक तमंचा 315 बोर व् 1 जिन्दा कारतूस के साथ ही एक संदिग्ध बाईक भी बरामद की है ।
एस पी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया की पकडे गए बदमाश पर दिल्ली से एक लाख का इनाम घोषित था।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह