बरेली। गुरुवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकी रजा खान ने कहा कि एक साजिश के तहत हमारी बेटियों को बहला-फुसलाकर गुमराह किया जा रहा है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम बच्चियों का ख्याल रखें। ऐसे हालात से बचने का रास्ता सुझाते हुए कहा कि इसकी सिर्फ एक ही सूरत है और वो है तालीम। बच्चियों को दुनियावी तालीम के साथ दीन की शिक्षा जरूर दिलाएं। अपनी पार्टी के विस्तार कार्यक्रम के दौरान बरेली मे दरगाह आला हजरत परिसर स्थित अपने आवास पर पहुंचे नव-नियुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मौलाना तौकीर रजा खान ने चिंता जताई है। सनद रहे कि बरेली मे पिछले कुछ समय से अंतर-धार्मिक प्रेम-विवाह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। रुहेलखंड परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों की कई मुस्लिम लड़कियों ने यहां बरेली पहुंचकर अपना धर्म बदला और दूसरे समुदाय के अपने प्रेमियों के साथ विवाह रचाया। मौलाना का बेटियों की परवरिश और दीनी तालीम पर जोर देने का संदेश इसी संदर्भ मे देखा जा रहा है। मौलाना ने बुराईयों से बचने और तालीम पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश देते हुए कहा कि अपने बेटे-बेटियों को बराबर की तालीम दिलाकर अच्छा इंसान बनाए। आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि पार्टी संगठन को लगातार विस्तारित करने का काम चल रहा है। खाली पड़े पदों पर नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। मौलाना ने अपने आवास पर पहुंचे नव-नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। खानखाहे तहसीनिया के प्रबन्धक शुएब रजा खान को आईएमसी का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मुहम्मद मोहसिन को बरेली के जिला महासचिव और जाहिद कुरैशी को बरेली महासचिव, शाबान खान वारसी को यूथ महासचिव नियुक्त किया है। इस दौरान डॉ. नफीस खान, मुनीर इदरीसी, नदीम कुरैशी, फरहत ख़ान, मकदूम बेग, तकदीरुल हसन, अल्तमश रजा, साजिद अब्बासी सकलेनी समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव