मुशाहिद खान बने सपा मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष

बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मेवाती वसीम चौधरी ने यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा की अनुमति से परतापुर चौधरी निवासी मुशाहिद खान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी की एक रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में प्रदेेश में जितने कार्य हुए। उतने कार्य किसी सरकार में नहीं हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव मे पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी क्योंकि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान न सिर्फ काम हुआ बल्कि कानून व्यवस्था भी दुरुस्त थी। उन्होंने कहा कि युवाओं को 2022 के लिए मेहनत कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, मोहम्मद कलीमउद्दीन, सुजात अली, फजरूल रहमान, नदीम, साकार आलम आदि लोग मौजूद रहे। मुशाहिद खान को समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *