बरेली। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन पर वरिष्ठ समाजवादी नेता सम्मानित किए गए। सपा नेता व उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आदेश सिंह यादव गुड्डू की ओर से पार्टी के बुजुर्ग समाजवादी नेताओ को उनके घरों पर जाकर उनको सामाजिक पुरोधा सम्मान दिया। बरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रोफेसर जाहिद खान, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, लल्लू सिंह यादव, बदन सिंह यादव तथा महेश पांडे को समाजवादी पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी को फूल माला व शाल पहनाकर अभिनंदन पत्र दिया। इस अवसर पर उद्धमी एवं पत्रकार डॉ राजेश शर्मा, आशीष जौहरी, सम्युन खान, भुवनेश यादव प्रधान, इशरफील राशिमी, सैयद आजम अली, सैयद अलमान अली समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर समाजवादी पुरोधा वरिष्ठ समाजवादी नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए अपने यादगार क्षणों को याद किया तथा कई प्रेरणादायक किस्से भी सुनाए। साथ ही नई पीढ़ी के समाजवादियों को जनहित के लिए के लिए संघर्ष करने तथा सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया।।
बरेली से कपिल यादव