शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब मुर्गी फार्म में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पूर्व प्रधान समेत तीन
लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया वहीं पुलिस जमीनी विवाद को मानते हुए मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना थाना कांट के मुरैना गांव की है जहां बीती रात जब युवक मनोज सिंह अपने मुर्गी फार्म हाउस पर सो रहा था उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह जब घरवाले पहुंचे तो देखकर दंग रह गए वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव के ही पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह समेत तीन लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते रामवीर के गोली मारकर हत्या कर दी। वही पुलिस जमीनी विवाद को लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा