बिजनौर- मुबारक ए रमजान व 24 नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर थाना स्योहारा के प्रांगण में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी अर्चना सिंह ने स्योहारा की हिंदू – मुस्लिम एकता की मिशाल को दोहराते हुए कहा की स्योहारा की एकता को किसी की नज़र न लगे यह भाईचारा हमेशा आपस में बना रहे यहाँ की तारीफ़ करते हुऐ जनता से मुबारक ए रमज़ान को प्रेम पूर्वक मनाने व आने वाले नूरपुर विधान सभा के उप चुनाव में शान्ति पूर्वक ढंग से सरकारी नियमों का पालन करते हुए जनता से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की।
जिसकी अध्य्क्षता कर रहे तेज तर्राक व नोजवान थाना प्रभारी अरिहन्त सिंह सिद्धार्थ ने स्योहारा की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा की मुबारक ए रमज़ान व आने वाले उप चुनाव में जनता का निष्पक्ष सहयोग कर किसी तरहा की ढील न देने का अस्वासन देते हुए जनता से पहले की भांति प्रेम पूर्वक रमजान मनाने व उप चुनाव में स्योहारा की जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की जहाँ पर मौजूद भाजपा के वरिष्ट नेता मुकेश कुमार रस्तोगी, डॉ विनीत देवरा,काँग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष चौo फईम उर रहमान, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरुण वर्मा,कुलदीप सिसोदिया,डॉ जावेद, गोड़ साब,बसपा नेता मोनू ,भजपा नेता अमित शर्मा, बब्बू,शेंकी रस्तोगी, भोले प्रधान शहर के अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे संचालन वरिष्ट पत्रकार इकबाल रूमानी ने किया ।
-दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम,बिजनौर