बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, कटर और सब्बल बरामद हुए है। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना पुलिस की टीम गश्त करते हुए गांव रुड़की की तरफ पॉलिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंची तो एक संदिग्ध युवक कॉलेज की दीवार के पास खड़ा दिखा। पुलिस टीम ने उसे टोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर मे गोली लगी। जिससे वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सीओ बहेड़ी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम तौफीफ उर्फ गुड्डा पुत्र लल्ला खां बताया। वह शेरगढ़ थाना के गांव खजुआ का रहने वाला है। वर्तमान में बहेड़ी के मोहल्ला मोहम्मदपुर फायर ब्रिगेड़ के पीछे सकलैन नगर में रह रहा था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ के मुताबिक तौफीक उर्फ गुड्डू शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना शेरगढ़ से हिस्ट्रीशीटर घोषित है। तौफीक ने बहेड़ी, देवरनियां, शेरगढ़ और भोजीपुरा थाना क्षेत्र में लूट, चोरी, नकबजनी समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव