बरेली। रविवार की देर रात चोरी लूट और गोकशी के मामलों में वांछित चल रहे बदमाश की बिथरी चैनपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के समय आरोपी अपने एक साथी के साथ दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस के टोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बदमाशों की चलाई गोली से एक सिपाही घायल हुआ तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की पुलिस की गोली से एक बदमाश के पैर में लग गई जिससे वह गिर पड़ा जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोचा तो वह थाने का टॉप टेन अपराधी निकला। रविवार की देर रात बिथरी इंस्पेक्टर अशोक सिंह, दरोगा गौरव त्यागी के साथ गश्त कर रहे थे। टीम डोहरा रोड से हाईवे को जाने वाले रास्ते पर इटावा बाजार पहुंची तो देखा दो युवक प्रहलाद सिंह पटेल की दुकान का शटर सबल से उखाड़ रहे है। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पुलिस पीछे दौड़े तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया इस दौरान एक गोली सिपाही इजहार खां को छूते हुए निकल गई। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश से 315 बोर का तमंचा 10 कारतूस जबकि एक खोखा और 19 चाबियाें के साथ एक सब्बल बरामद किया। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही का उपचार कराया और थाने लेकर गई। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश थाने का टॉप टेन अपराधी पप्पू उर्फ तसलीम निवासी भिण्डौलिया थाना बिथरी चैनपुर है। जबकि फरार हुए बदमाश का नाम बब्बू पुत्र कल्लू निवासी उदयपुर जसपुर बताया। पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थानो में करीब 14 मुकदमे दर्ज है जबकि फरार बदमाश पर 10 मुकदमे दर्ज है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
बरेली से कपिल यादव