बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों से शुक्रवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की कार्रवाई मे दो तस्करों के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वही चार तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने बड़ी मात्रा मे तस्करों से संरक्षित पशु का मांस और हथियार बरामद किए है। 22 अगस्त को किला क्षेत्र मे बाकरगंज नदी के किनारे खेत में संरक्षित पशु के अवशेष मिले थे। दरोगा मनवीर की ओर से अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। तस्करों की तलाश की जा रही थी। किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर किला थाना पुलिस का सामना पशु तस्करों के गिरोह से हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किला के हुसैनबाग निवासी शमशुद्दीन, मुमताज, मोहसिन और सीबीगंज सराय तल्फी निवासी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ मे मुमताज उर्फ सलमान और मोहसिन गोली लगने से घायल हो गए। सिपाही सुनील कुमार को भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इनके चार फरार साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक तस्करों के गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो सकती है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्करों से किला पुलिस ने करीब आधा क्विंटल संरक्षित पशु का मांस बरामद किया है। पुलिस ने चार तमंचे, चार कारतूस, सात छुरी, रस्सी और एक लकड़ी का पटला बरामद किया है।।
बरेली से कपिल यादव