मीरगंज, बरेली। मीरगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार की रात मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश असरुद्दीन गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी मीरगंज भेजा गया। थाना पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे से परौरा के कच्चे रास्ते पर बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास कुछ बदमाश वारदात की फिराक में खड़े हैं। मीरगंज पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इस पर एसएसपी ने एसओजी टीम और मीरगंज पुलिस को मौके पर भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने खुद को घिरता देख लिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश असरुद्दीन गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने असरुद्दीन समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे बदमाशों ने कबूला कि करीब 9 महीने पहले उन्होंने ग्राम सिधौली मे कौशल गुप्ता की ज्वेलरी शॉप से चोरी की थी। वह चोरी का माल मुकीम सुनार हम्ज़ा ज्वेलर्स पशुपति विहार कॉलोनी थाना बारादरी के यहां बेचते थे। चोरी की इस वारदात मे असरुद्दीन के अलावा निसार, चिरागुद्दीन, रियाजुद्दीन उर्फ भूरा और दिलशाद भी शामिल थे। चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को हमजा ज्वेलर्स और मुकीम सुनार को बेच दिया गया था। पुलिस को तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से 14,210 रुपये नकद, एक किलो 79 ग्राम चांदी, 20 ग्राम सोना, एक तमंचा, एक महिंद्रा कार और दो मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान असरुद्दीन, रुखसत उर्फ बिहारी, कादिर और हरिओम के रूप मे हुई है। सभी आरोपी फतेहगंज पूर्वी और सुभाष नगर थाना क्षेत्रों के निवासी है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ बरेली और शाहजहांपुर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर चोरी, लूट और नकबजनी जैसी संगीन धाराओं में मामले चल रहे है। इस संयुक्त ऑपरेशन मे मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के नेतृत्व मे दरोगा हरकिशोर मौर्य, सूरजपाल सिंह, राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, नवरत्न सिंह और उरवीर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव