बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र की ग्रीन वैली कॉलोनी मे चोर चोरी के जेवर और नकदी बांट रहे थे। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची तो तीनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग साथी को भी मौके से काबू किया। तीनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चांदी की पाजेब, चांदी का कमरबंद, दो स्मार्ट वॉच और करीब 1270 रुपये नकदी बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंशुल सक्सेना और कुलदीप यादव के रूप मे हुई है। 30 अक्टूबर को ग्रीनवैली कॉलोनी निवासी भोजराज सिंह के घर में चोरी हुई थी। पुलिस चोरों की तलाश में थी। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुर से इटौवा जाने वाले रास्ते पर कुछ चोर चोरी के माल बांट रहे हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही मे अंशुल सक्सेना निवासी शांति विहार और कुलदीप यादव निवासी रविंदर नगर के पैरों में गोली लगी। जबकि एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा गया। दोनों कई थानों मे चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में वांछित तल रहे थे। पुलिस ने बताया कि फरार एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
