मुठभेड़ के दौरान एटा और प्रतापगढ़ के चार चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली

बरेली। जनपद के कैंट पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से प्रतापगढ़ निवासी सरगना के पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से दो तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव को शुक्रवार रात गश्त के दौरान चार चोरों के आने की सूचना मिली तो उन्होंने कठपुला के पास चेकिंग शुरू कर दी। एसओजी को भी इसमें लगाया गया। कुछ देर में मनपुरिया की ओर से दो बाइक आती दिखाई दीं तो पुलिस ने रुकने को कहा लेकिन वे बाइक मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक फिसलकर गिर गईं तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें गिरोह का सरगना प्रतापगढ़ में तहसील कुंडा के कस्बा व थाना महेशगंज निवासी आशीष पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया। बाकी टीम ने वहां से भागे तीन अन्य चोर नवाबगंज के गांव टाह प्यारी नवादा निवासी तालाब हुसैन, फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी अनमोल और एटा में थाना नयागांव के सराय अद्यत निवासी प्रियांशु को भी गिरफ्तार कर किया। उनके कब्जे से दो बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *