मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी लूटेरा बदमाश विनोद राजभर गिरफ्तार

आजमगढ़ – आजमगढ़ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहा लगातार दूसरे दिन पुलिस जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम जियापुर गांव के तिराहे पर रविवार तड़के पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लूटेरा बदमाश पूर्वांचल के कई जिलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज विनोद राजभर को बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं एक साथी बंसी उर्फ विपिन पकड़ा गया। जबकि तीन साथी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में बदमाश लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे।
बता दें कि जनपद आजमगढ़ के तरवां एवं मेहनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लुटेरे गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे की सूचना पर सुबह छह बजे जियापुर मोड के समीप पहुंची। पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों का इंतजार करने लगी। उसी दौरान दो बाइक पर पांच बदमाश आते दिखे। पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी फायरिंग में बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। एक बदमाश विनोद राजभर को पैर में गोली लगी तो गिर पड़ा और दूसरा साथी बंसी उर्फ विपिन को वहीं पुलिस ने दबोच लिया, जबकि 3 बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने तरवां के एसएचओ को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट से जा टकराई, जिससे बाल बाल बचे। बताया गया कि घायल बदमाश लूट का वांछित विनोद राजभर जिले के थाना मेहनगर के ग्राम असौसा का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी में पुलिस पहले से लगी थी, लेकिन वह चकमा देकर निकल जा रहा था। पुलिस ने बदमाश विनोद राजभर पर 25 हजार का इनामी घोषित कर रखा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन थाना तरवां, जहानगंज, मेहनगर की पुलिस लगाई गई थी। एक दिन पूर्व मुठभेड़ में हुआ घायल बदमाश कुख्यात पंकज गैंग से जुड़े हैं, आज गोली लगने से घायल बदमाश विनोद राजभर गिरोह को लीड कर रहा था, जिसकी सूचना मिली। उन्होंने बताया कि घायल विनोद राजभर पर आजमगढ़, जौनपुर व गाजीपुर सहित अन्य जिलों में लूट के लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, लूट के रुपए और लूट की बाइक बरामद किया गया है।

रिपोर्टर:- राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *