बरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 मे निर्धन व्यक्तियों की कन्याओं हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग को 150 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराया जाना है। उन्होंने कहा कि उक्त योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कराए जाने हेतु पंजीकरण सम्बंधित विकास खण्ड कार्यालय, नगर निगम, जिला पंचायत कार्यालय, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत मे करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए निर्धारित की गई है। आवेदन में कन्या की आयु शादी की तिथि 18 वर्ष तथा वर 21 वर्ष आयु हो गयी हो। आयु की पुष्टि के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि विवाहोपरान्त कन्या के खाते मे सहायता राशि 35000 रुपए एक मुश्त उपलब्ध कराई जाएगी तथा आवश्यक सामग्री, कपड़े, बिछिया, पायल एवं वस्त्र आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव
