वाराणसी- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर है।
वही सीएम योगी प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम में आज दौरे के दूसरे दिन डोमरी ग़ांव में पहुचे,जहाँ मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो का जायजा लिया, पानी की समस्या, बिजली की समस्या, व उनकी मूलभूत समस्याओ के बारे में संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण का आदेश देते हुए डोमरी स्थित प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन भी किये, भारी भरकम बैग से निजात दिलाने के लिए प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के साथ साथ अब आदर्श ग्राम के बच्चों को लाइब्रेरी में संबंधित क्लास के किताब भी मिल पायेंगे,। वही सीएम योगी आदित्यनाथ डोमरी ग़ांव वासियो को ग़ांव में हैलीपैड बने ऐसा सौगात भी देने की बात कही। पीएम मोदी के सासंद आदर्श ग्राम घोषित होने के बाद डोमरी ग़ांव में खुशी की लहर सी दौड़ गयी।
वही डोमरी ग़ांव के ग्राम प्रधान छोटेलाल का कहना है कि जिस पल का इंतजार मैं और पूरा ग़ांव कर रहा था, अब वो घड़ी आ गयी है, अब हमारे गांव में विकास दिखने लगा है, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के डोमरी ग़ांव में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनचौपाल के माध्यम से लोगो के बीच केंद्र व राज्य सरकार द्वारा योजनाओ को ग़ांव वासियो से मंच से बताया,और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी लोगो के बीच बताया, जिससे सरकार के योजनाओ का लाभ भी सीधे तौर पर लोगो को मिल सके।सीएम योगी के कार्यक्रम में हर हर महादेव के नारे का उद्घघोष निरंतर होता रहा।
रिपोर्टर- अखिलेश कुमार राय पडाव चन्दौली