बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिले में एक सप्ताह पहले आकर मौजूदा राजनीतिक उठापटक को देखकररहेंl ओर महगाई पर आयोजित आमसभा के दौरान क्षेत्र के विधायकों द्वारा बाड़मेर जिले के बेरोजगार युवाओं को जिले में औधोगिक समूहों द्वारा रोजगार नहीं देने की बात सुनकर स्थानीय नेताओं को विश्वास दिलाया था की बहुत जल्दी ही इसका समाधान होगा और आज का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट का लगभग दो दर्जन अधिकारियों सहित निरीक्षण ओर समीक्षा बैठक को इस बात से जोडकर देखा जा सकता है l
मुख्यमंत्री गहलोत विशेष विमान द्वारा जयपुर से जोधपुर पहुंचेंगे और जोधपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर आएगें ओर शाम को वापस जयपुर जाने का कार्यक्रम है ।
इस सम्बन्ध में अनुराग वाजपेयी विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सूचना केन्द्र में जिला मुख्यालय के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बाड़मेर जिले में एक दिवसीय पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट के दौरे के दौरान पचपदरा रिफाइनरी में विभिन्न स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी परियोजना के निर्माण कार्य की राज्य के अधिकारियों ओर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद में मुख्यमंत्री का रिफाइनरी प्रोजेक्ट स्थल पर बाड़मेर, बालोतरा के पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस दौरान सभी पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए पत्रकारों को नगर परिषद द्वारा एक दशक से आवेदन जमा करने के बावजूद भी फाइलों में दफन प्लोट देने की माग को मुख्यमंत्री तक पहुचाने की मांग की l
इस दौरान सूचना केन्द्र में अनुराग वाजपेयी विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय , डॉ दीपक आचार्य उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जोधपुर, श्रवण चौधरी उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क बाड़मेर, आकाक्षा पालावत सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी जोधपुर, वेद प्रकाश आशिया सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी जालोर, मदन बारूपाल, भीमराज, पीर सिंह, सहित जिला मुख्यालय के लगभग तीन चार दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित रहें।
– राजस्थान से राजूचारण