गोरखपुर- पूरा गोरखपुर शहर जल जमाव से पीड़ित है।इस संबन्ध में जानकारी देते हुवे शिक्षक नेता ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया है कि नवीन गल्ला मंडी के पूरब राजीव नगर कालोनी, ओम चौक,पथरा,बड़गो सहित नई कालोनी सहित पूरा दक्षिणी शहर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जलजमाव से परेशान है।इन मुहल्लों के जल निकासी का नाला जो कटनिया ढाला के पास मलौनी बंधा तक जाता है वह नाला जीर्ण शीर्ण हो गया।राजीवनगर और ओमचौक में दो जगह बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर रखने से नाला धंस कर टूट गया है,नाला में सील्ट भी भरा हुवा है।विगत दो वर्ष से धनाभाव बताकर नाला का निर्माण न कराकर जनहित के मुद्दों से नगरनिगम मुंह फेरे हुवे है।जबकि मुख्यमंत्री जी बार बार घोषणा करते हैं कि विकास कार्यों के लिए धन का अभाव नहीं है।अधिकारियों के अरूचि से बरसात होने पर यहाँ के निवासियों का जीवन नारकीय जैसा हो जाता है।
इस क्षेत्र के निवासी शिक्षक नेता ने कहा कि नाला निर्माण न होने, बिजली ट्रांसफार्मर न हटने पर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है जिससे मुख्यमंत्री के शहर में ही प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है।उन्होंने कहा उक्त जनहित के कार्यों को नगरनिगम द्वारा शीघ्र नहीं कराया गया तो राजीव नगर,ओम चौक ,महुईसुघरपुर की जनता हाऊस टेक्स नहीं जमा करने का निर्णय लेगी और सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मुख्यमंत्री के शहर में जनहित के कार्यों की अनदेखी से सरकार की छवि हो रही धूमिल
