आजमगढ़- उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन जनपद इकाई की बैठक बुधवार को मुख्यालय स्थित मेहता पार्क में हुई। जिसमें जनपद के सभी कम्पनियों के होमगार्डों ने भाग लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में मण्डलीय ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के दौरान होमगार्ड जवानों के हित में की गयी घोषणा का स्वागत किया। होमगार्ड के जवानों ने दैनिक भत्ता,होमगार्ड कल्याण कोष की राशि बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एक.दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक ने कहाकि होमगार्ड जवानों की वर्षों से मांग थी कि उनका दैनिक भत्ता व होमगार्ड कल्याण कोष को बढ़ाया जाय। प्रदेश में कई सरकारे आई लेकिन होमगार्ड जवानों की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया गया । जिसके कारण होमगार्ड जवान काफी मायूस थे।
मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहाकि मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मण्डलीय ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के दौरान प्रदेश के होमगार्ड जवानों को तोहफा देते हुए उनका दैनिक भत्ता 375 से बढ़ाकर 5 सौ रुपए व होमगार्ड कल्याण कोष की राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने की घोषणा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृत होमगार्ड के आश्रितों को जीविकोपार्जन के लिए 3.3 लाख रुपए का चेक भी दिया। उन्होने अच्छे कार्य के लिए 20 होमगार्ड जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया। प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड जवानां के हित में उठाये गये कदम से जवानों में खुशी व्याप्त है। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष मर्याद यादव, रामप्रसाद वर्मा, ब्रह्म देव सिंह, रामचन्दर यादव, विजय पांडे, बृजभान यादव, राधेश्याम राय, अशोक राम, रामनरायन, अरविन्द राम, रीना देवी, साधना,स्मृता आदि होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़